हरिद्वार स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, दो युवकों संग पांच महिलाएं गिरफ्तार

Share

हरिद्वार में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का मामला सामने आया है। बीती रोज यानी 26 अगस्त की शाम को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मॉल में स्थित स्पा एंड सैलून सेंटर में छापा मारा। Haridwar Sex Racket छापेमारी के दौरान 5 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में मिले। जिन्हें आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। वहीं पेंटागन मॉल के ही फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून में अनियमितता पाए जाने पर संचालिका का चालान कर दिया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह की मास्टरमाइंड महिला पिछले कई वर्षों से हरियाणा, दिल्ली, यूपी और मुजफ्फरनगर से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चला रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद शहरभर में हड़कंप मच गया और पेंटागन मॉल में संचालित अन्य स्पा सेंटर भी पुलिस की रडार पर आ गए हैं।