Protests across the state demanding UKD’s liquor ban

Share

उत्तराखंड में बढ़ते नशे के खिलाफ उत्तराखंड क्रंति दल पूरे प्रदेश मे नशाबंदी को लेकर प्रदेश व्यापी अभियान चलाने जा रहा हैं। UKD’s liquor ban Protests इस अभियान की शुरुवात 15 मई से देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र से होगी। जिसके दौरान रैली निकाल कर जगरूक किया जाएगा। वही उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने बताया कि पार्टी प्रदेश में पूर्णतः नशाबंदी के पक्षधर है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से नशा बंद करने की मांग की।