Video: Protocol dispute in Dehradun, Assembly Speaker sought answer

Share

देहरादून में प्रोटोकॉल विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के दौरे के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के प्रोटोकॉल को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। Protocol dispute in Dehradun जानकारी के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष के निर्धारित प्रोटोकॉल की पूरी तरह अनदेखी की गई। इसको लेकर उन्होंने नाराज़गी जताते हुए मुख्य सचिव से लिखित जवाब तलब किया है। गौर करने वाली बात यह है कि कल से विधानसभा का सत्र भी शुरू होने जा रहा है और ठीक उससे पहले उठे इस मुद्दे ने सरकार और प्रशासन के सामने असहज स्थिति पैदा कर दी है। अब देखना होगा कि विधानसभा सत्र के दौरान यह मामला कितना तूल पकड़ता है और क्या विपक्ष इसे लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करता है।”