Patwari Lekhpal Paper Leak: उत्तराखंड में जन आक्रोश, हरिद्वार में UKPSC कार्यालय का घेराव

Share

देहरादून: उत्तराखंड में पेपर लीक होने के बाद युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधली सामने आने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को परीक्षा आयोजित कराने का जिम्मा सौंपा गया, लेकिन दूसरा ही पेपर लीक हो गया। जिससे प्रदेश के लाखों युवाओं के अरमानों पर फिर से वज्रपात हुआ। अब युवा सड़कों पर उतर गए हैं। उधर, विपक्ष को भी बैठे बिठाए एक नया मुद्दा मिल गया है। मामले को लेकर आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार स्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं भी कार्यालय के बाहर विरोध स्वरूप तख्तियां लेकर पहुंचे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सीबीआई जांच की मांग की। जिसके बाद लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस और आप के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक गिरफ्तारी दी।

वहीं, लोक सेवा आयोग पहुंचे परीक्षार्थियों ने भी खुद को छला हुआ मानते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को भंग करते हुए संघ लोक सेवा आयोग से परीक्षाएं कराए जाने की मांग की। कांग्रेस उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व में ही सदन के पटल पर लोक सेवा आयोग में अनियमितताओं को तथ्यों के आधार पर रखा था, लेकिन उसके बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब यूकेएसएसएससी पेपर लीक के बाद लोक सेवा आयोग पेपर लीक का जिन्न एक बार फिर सामने आ गया है। उन्होंने मांग की है कि यूकेएसएसएससी और लोक सेवा आयोग दोनों की ही सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। साथ ही लोक सभा आयोग की ओर से निकट भविष्य में कराए जाने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाना चाहिए।