Ankita Bhandari Case: नार्को टेस्ट के लिए पुलकित आर्य ने मांगा 10 दिन का समय, 22 को होगा फैसला

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड के वनंतरा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है। हत्याकांड के मामले में शामिल दो सह-आरोपियों ने पहले ही नार्को टेस्ट के लिए मंजूरी दे दी है। इस मामले में 12 दिसंबर को नोटिस जारी होने थे। आरोपियों ने पौड़ी जेल अधीक्षक के जरिए जेएम कोर्ट कोटद्वार से समय मांगा। आपको बता दें कि अंकित हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य है। उसने कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है और कहा है कि परिजनों से बात कर पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट के लिए तैयार होगा। अन्य दो आरोपियों ने उक्त दोनों ही टेस्टों के लिए हामी भर दी है।

बता दें कि एसआईटी ने आरोपियों का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए बीते शुक्रवार को कोटद्वार में न्यायिक मजिस्ट्रेट भावना पांडेय की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया था। अभियोजन पक्ष से शासकीय अधिवक्ता जितेंद्र रावत और एपीओ गोविंद सिंह नेगी ने बताया कि शुक्रवार को दाखिल प्रार्थनापत्र पर अदालत ने पौड़ी जेल अधीक्षक के माध्यम से तीनों आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित को नोटिस दिए थे। नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट तीनों आरोपियों का एक साथ होना है इसलिए अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 22 दिसंबर तय की है। नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट से पुलिस को भी कई सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है। तीसरे आरोपी की सहमति मिलने के बाद ही अदालत इस बारे में कोई आदेश देगी।