Singapore Open 2022 final: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिंगापुर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने चीन की वांग ज्ही यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त दी। यह पहली बार है जब सिंधु ने सिंगापुर ओपन का टाइटल जीता है। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सिंधु का लय में लौटना भारत के लिए सुखद है। अब सिंधु से राष्ट्रमंडल खेलों में पदक की उम्मीद और ज्यादा हो गई है।
इससे पहले वो कोरिया ओपन और स्विस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं। हालांकि, पहली बार उन्होंने सिंगापुर ओपन अपने नाम किया है। वो साइना नेहवाल के बाद दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं, जिन्होंने यह खिताब जीता है। वो यह खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं। उनसे पहले साइना नेहवाल ने 2010 और साई प्रणीत ने 2017 में यह टूर्नामेंट जीता था।
तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने इस मुकाबले में पहला गेम एकतरफा अंदाज में जीता लेकिन वांग ने दूसरे गेम को जीतकर शानदार वापसी की। तीसरे गेम में बराबर की टक्कर रही, जहां सिंधु ने आखिरी में बाजी मार ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इस साल एशियन चैंपियनशिप में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके साथ ही उन्होंने इसी साल सयैद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन का टाइटल भी अपने नाम किया था। अब इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने सिंगापुर ओपन का सुपर 500 टाइटल भी जीतकर कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भी अपनी मंशा जाहिर कर दी है।