पीडब्ल्यूडी करेगा उत्तराखंड के सभी पुलों का ऑडिट | Uttarakhand News | Heavy Rain

Spread the love

उत्तराखंड में मानसून सीजन अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में मानसून समाप्त होने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग पुलों का ऑडिट कराएगा। Audit of all bridges in Uttarakhand जिससे प्रदेश में मानसून से पुलों के नुकसान का आकलन किया जा सके । PWD सचिव पंकज पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में कोई भी पुल फिलहाल जर्जर हालत में नहीं है। बारिश के कारण जो पुल वॉश आउट हो गए हैं उन पर वैली ब्रिज बनाए गए हैं। बारिश के बाद पुलो के सुरक्षा ऑडिट के तहत पुलो के नुकसान और उसकी हालत का आकलन किया जाएगा।