उत्तराखंड: 32 लाख गबन करने के मामले में PWD कर्मी गिरफ्तार, ठेकेदारों की 10% धरोहर राशि हड़पी

Share

Pauri PWD Scam: कहते हैं कानून के हाथ लंबे होते हैं। ऐसा ही कुछ पौड़ी जिले में देखने को मिला। यहां पीडब्ल्यूडी का एक कनिष्ठ सहायक 31 लाख रुपए से ज्यादा का सरकारी धन गबन करके फरार हो गया था। आरोपी ने यह धनराशि अपने रिश्तेदारों व परिचितों के बैंक खातों में ट्रांसफर की थी। पुलिस ने सरकारी धनराशि का गबन और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी प्रमोद को गांधी चौक लैंसडाउन से पकड़ा है। अब पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है। कोतवाल लैंसडौन मणीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि छह अगस्त 2022 को लोनिवि के प्रांतीय लोक अधिशासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट ने कोतवाली में तहरीर दी थी जिसमें उन्होंने ठेकेदारों की 10% धन की कुल ₹ 31,75,096 धनराशि को वापस न कर राजकीय धन का गबन किया।

तहरीर मिलने के बाद से ही पुलिस ने सरकारी धनराशि का गबन और धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। जांच में पता चला 31 लाख रुपये अपने रिश्तेदारों व परिचितों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। कोतवाल ने बताया कि सीओ ऑपरेशन विभव सैनी ने बिना वारंट गिरफ्तारी का नोटिस जारी होते ही उन्होंने और एसएसआई रियाज अहमद ने 28 जनवरी की शाम को आरोपी की गिरफ्तारी गांधी चौक लैंसडाउन से की गई है। आरोपी प्रमेंद्र सिंह रावत निवासी पीडब्लूडी कालोनी लैंसडौन, मूल निवासी ग्राम निलारा पोस्ट चोरखाल, पट्टी कपोलस्यूं तहसील पौड़ी को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।