वीडियो: कालागढ़ में अचानक दिखा अजगर, मचा हड़कंप

Spread the love

मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के कालागढ़ का है जहां राहगीरों में उसे समय हड़कम्प मच गया। जब वर्क चार्ज कालोनी के मुख्य मार्ग पर एक विशालकाय अजगर आ गया Python suddenly appeared in Kalagarh जिसके बाद राहगीरों ने अजगर को चारों ओर से घेर लिया और अजगर की सूचना वन विभाग को दी वन विभाग के रेस्क्यूर मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया तब कहीं जाकर राहगीरों ने राहत की सांस ली।  जानकारी देते हुए रेंजर रूपाली ने बताया कि ये बर्मिज प्रजाति का अजगर और इसकी लंबाई करीब 16 फिट है और वजन करीब 40 से 50 किलो है।