धामी कैबिनेट के फैसलों पर उठे सवाल, कांग्रेस ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा

Share

देहरादूनः उत्तराखंड में जहां धामी कैबिनेट के गुरुवार को फ्री अंत्योदय राशन कार्ड होल्डर्स को एक साल में रसोई गैस के तीन सिलेंडर फ्री देने सहित सात बड़े फैसले लिए है। तो वहीं कांग्रेस के नेताओं ने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चंपावत उपचुनाव में स्वंय सीएम धामी शिरकत कर रहे हैं। कांग्रेस संगठन महामंत्री पमथुरा दत्त जोशी का कहना है कि उत्तराखंड उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने से लेकर गेहूँ किसानों को 20 रुपए प्रति क्विंटल बोनस सहित तमाम फैसलों को आदर्श आचार संहिता का खुलेआम धज्जियां उड़ाना है। सीएम अपनी पॉवर और धनबल का प्रयोग कर रहे है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य में चुनाव फरवरी में संपन्न हुए थे और मार्च में नई सरकार का गठन हो गया था। 2 महीने बाद इन फैसलों को लेना जनता को प्रभावित कर सकता है। बीजेपी सरकार की यह तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर की घोषणा सीधे सीधे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। धस्माना ने कहा कि यह इस उपचुनाव में राज्य सरकार का दूसरा मामला है। इस विषय पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से एक्शन की मांग की है।