देहरादून: बीते दिनों में मुख्यमंत्री आवास के सर्वेंट क्वार्टर में एक युवती ने आत्महत्या की। युवती रुद्रप्रयाग जिले के तौसी गांव त्रियुगीनारायण की रहने वाली थी। अब मुख्यमंत्री आवास में एक युवती ने आत्महत्या कर ली जिस पर अब सवाल खड़े होने लाजमी है कांग्रेस के नेता हीरा सिंह बिष्ट ने सीएम आवास में युवती द्वारा की गई आत्महत्या पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बड़ा ही दुर्भाग्य है कि आज मुख्यमंत्री आवास में हीं युवती ने आत्महत्या कर ली और जिस पर सभी नेता चुप हैं मीडिया चुप है। बड़ा अफसोस है यदि वह मामला झूठ है तो मुख्यमंत्री इसका खंडन करें एक लड़की की किन हालातों में किन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री आवास में आत्महत्या हुई है। इसकी जांच सीबीआई या सीडीआई से करानी चाहिए जब मुख्यमंत्री आवास ही सुरक्षित नहीं है तो फिर महिलाएं कहां सुरक्षित होगी। सरकार सभी मामलों को दबाने का काम कर रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।