Rafting Ban in Rishikesh: होली के त्योहार का हर साल बेसब्री से इंतजार किया जाता है। होली में रंगों का अलग ही महत्व होता है। साथ ही होली के त्योहार में दोस्तों और परिवार वालों के साथ जमकर मस्ती की जाती है। होली के त्योहार में किसी तरह की कोई अनहोनी न हो इसको लेकर उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने होली के दिन राफ्टिंग के संचालन पर रोक लगा दी है। राफ्टिंग संचालकों ने पुलिस को इस संबंध में अपनी सहमति दे दी है। यदि कोई भी राफ्ट होली के दिन गंगा में उतरी तो पुलिस संबंधित संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। ऋषिकेश के राफ्टिंग कारोबारियों और पुलिस प्रशासन के बीच हुए समझौते के बाद यह फैसला लिया गया है।
ऋषिकेश के थाना मुनि की रेती में राफ्टिंग कंपनियों के प्रतिनिधियों व प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया राफ्टिंग को होली के दिन कराना सुरक्षित नहीं होगा। यदि कोई हादसा होता है तो त्योहार के दिन रेस्क्यू में भी परेशानी होगी। इसलिए जनहित में होली के दिन राफ्टिंग पर रोक लगाने का निर्णय पुलिस ने लिया है। मामले की गंभीरता को समझने के बाद राफ्टिंग संचालकों ने भी पुलिस को अपनी सहमति दे दी। बता दें कि 37 सालों में पहली बार होली के दिन राफ्टिंग पर रोक लगाई गई है। इस निर्णय के बाद होली के दिन राफ्टिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को मायूसी हाथ लगेगी। ऋषिकेश के सभी होटल, रिजॉर्ट और कैंप पहले ही आने वाले होली के त्योहार के लिए बुक कर लिए गए हैं। त्योहार के मौसम में देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश पहुंचते हैं। इस बार गंगा नदी में राफ्टिंग रोकने के मद्देनजर होली के त्योहार को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है।