हल्द्वानी मेडिकल कालेज में फिर रैगिंग, मैस में सीनियर्स ने दिखाया रौब…3 छात्रों को हॉस्‍टल से निकाला

Share

हल्द्वानी: रैगिंग के मामलों में हमेशा से विवादों में रहने वाला राजकीय मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से चर्चाओं में है। यहां रैगिंग का नया मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में मेस के अंदर खाने के दौरान ये पूरा विवाद हुआ। जहां सीनियर छात्र पर जूनियर छात्र की रैगिंग करने का आरोप है। इस दौरान हंगामा हो गया। घटना की सूचना कॉलेज के गार्ड ने प्राचार्य अरुण जोशी को दे दी। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन और डॉ. अरुण जोशी मौके पर पहुंचे। डॉक्टर अरुण जोशी नेजूनियर छात्र से बात की। प्राचार्य ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक कराई।

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह के नेतृत्व में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। एंटी रैगिंग कमेटी ने तीन सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की है। 3 छात्रों को 6 महीने के लिए कॉलेज हॉस्टल से बाहर कर दिया गया। साथ ही तीनों छात्रों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। फिलहाल पूरे मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी का कहना है कि मामला छात्रों के बीच आपसी विवाद का था। लेकिन फिर भी कॉलेज प्रशासन ने अपनी तरफ से कार्रवाई की है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन इसको रैगिंग नहीं मान रहा है। बताते चलेंकि राजकीय मेडिकल कॉलेज में अनेक बार रैगिंग के मामले देखने में आए हैं। जिसके बाद एक बार फिर से मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं।