Haridwar crime news: उत्तराखंड के हरिद्वार में लव जेहाद का मामला सामने आया है। शादी के 9 साल बाद पत्नी ने युवक पर नाम बदलकर और अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर शादी करने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यही नहीं, आरोपित ने पीड़िता पर मतांतरण का भी दबाव बनाया। आरोपित के कब्जे से दो अलग-अलग नाम के आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। कनखल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 9 साल पहले एक कंपनी में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात यूपी के कासगंज जिले के रहने वाले अजहर के साथ हुई थी।
उस वक्त अजहर ने अपना नाम राहुल बताया था। दोनों के बीच में मेलजोल बढ़ा तो दोनों ने शादी कर ली, जिसके बाद उनके 2 बच्चे भी हुए। पीड़िता ने बताया कि दोनों की मुलाकात एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान हुई थी। आरोपित ने अपना नाम राहुल बताया था। बताया था कि परिवार में कोई नहीं है। कुछ महीने पहले उसे पति का एक दूसरा आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम अजहर अहमद निवासी मोहल्ला नबाब तहसील रोड कासगंज, उत्तर प्रदेश अंकित था। उसने जब पति से इस संबंध में पूछा तब उसने सच्चाई कुबूल करते हुए उसे भी मुस्लिम धर्म अपनाने की बात कही। आरोप है कि महिला के विरोध करने पर पति ने उसे हत्या कर देने की धमकी दी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।