मानव जीवन के स्वास्थ्य से सम्बन्धित जुडी किसी भी शारीरिक समस्या उपचार हेतु हमें मुख्य रूप से डाॅक्टर की सलाह द्वारा बताई गई मेडिसिन पर निर्भर रहना पडता है, ताकि हम जल्द ही स्वस्थ हों सकें। इसमें महत्वपूर्ण भूमिका उन फार्मा कम्पनियों की होती है, जो इन दवाईयों औषधियों को निर्मित करती है। जिस पर हमें बहुत विश्वास होता है कि ये दवाईयां हमें जल्द ही स्वस्थ कर देंगी। परन्तु आज कल के दौर में कई व्यक्ति गलत तरीके से दवाई औषधि निर्मित करके कम से कम समय में अधिक से अधिक धन अर्जित करने का व्यापार करते है। जिससे मानव जीवन में लगातार बहुत बड़ा संकट बना। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने आज दिनाक 29.10.22 को उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार में थाना भगवानपुर क्षेत्रांगर्त डाडा जलालपुर गांव में नकली दवाईयों की फैक्ट्री में छापेमारी की कार्यवाही की गई। मौके पर अभियुक्त खालिद हुसैन के घर से नकली दवाओं की फैक्ट्री से बड़ी संख्या में नकली दवा बनाने वाली मशीनें, 3 नकली दवाईयों की पेटी कुल 3160 दवाइयां, नकली रैपर, कच्चा माल इत्यादि बरामद किया है। मौके से 2 अभियुक्त सरवन कुमार और रवि मिश्रा को भी गिरफ्तार किया गया।
मुख्य अभियुक्त खालिद और उसकी पत्नी शमा अंसारी घर से फरार चल रहे है। मौके पर ड्रग निरीक्षक व एसडीएम रुड़की द्वारा मौके पर घटनास्थल को सीज किया गया। विगत कई दिनों से उत्तराखंड STF इस पर काम कर रही थी। पुलिस को अवैध व गलत तरीके से ब्राण्डेड कम्पनियों की नकली दवाईयों की बनाने की सूचना मिली थी। सूचना का गहनता से अवलोकन कर टीमों को गठित करते हुए विपरीत परिस्थितियों में दिनांक 30.06.2022 को जनपद-हरिद्वार के थाना गंगनहर क्षेत्रान्र्तगत में दबिश दी गई। जिसमें 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके 06 गोदामों से भारी मात्रा में अलग- अलग कट्टों में भिन्न- भिन्न रंगो की लाखों की संख्या में नकली दवाईयां, खाली कैप्सूल, तथा बहुत भारी मात्रा में भिन्न-भिन्न अलग- अलग कट्टो एवं ड्रमों में पाउडर के रूप में दवाई बनाने का कच्चा मेटेरियल बरामद किया गया। मुख्य अभियुक्त खालिद और उसकी पत्नी शमा अंसारी घर से फरार चल रहे है।