काठगोदाम-अमृतसर के बीच रेल सेवा को मंजूरी, CM धामी ने केंद्र सरकार का जताया आभार

Share

उत्तराखंड में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, आने वाले दिनों में लोगों का सफर आसान होने वाला है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन के लिए ट्रेन संचालन को रेल मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। Kathgodam to Amritsar Train मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है। सीएम धामी ने कहा कि ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही लोगों को आवाजाही करने में काफी सहूलियत मिलेगी और पर्यटन को भी पंख लगेंगे। पिछले साल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2 दिसम्बर 2023 को पत्र भेजकर काठगोदाम एवं अमृतसर के मध्य सीधी रेल सेवा संचालित करने का अनुरोध किया था। रेल मंत्रालय ने मुख्यमंत्री धामी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए काठगोदाम-अमृतसर के बीच ट्रेन संचालन को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है। नई ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी गई है।