उत्तराखंड के इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट, मैदानी इलाकों को किया गया सावधान

मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के देहरादून,बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश हो सकती है। जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Share

उत्तराखंड में मानसून की वर्षा का दौर जारी है। पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी आज कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update जबकि देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पौड़ी, चमोली जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मद्देनजर रखते हुए देहरादून में आज यानी शुक्रवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। भारी बारिश से प्रदेश में नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. वहीं कई संपर्क मार्ग भूस्खलन और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. जिसके चलते शुक्रवार यानि आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। बारिश के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर डीएम सोनिका ने जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।