उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कहीं-कहीं तेज धूप निकलने के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव भी आ रहा है। देहरादून में बुधवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही। दोपहर के समय तेज धूप निकल गई और कड़ाके की ठंड से भी राहत मिली। Uttarakhand Weather पर्वतीय क्षेत्रों में भी सुबह और शाम के समय पाला पड़ने के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय मौसम काफी चुनौतीपूर्ण रह सकता है। मैदानी इलाकों जैसे देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने की संभावना है। न्यूनतम तापमान लगभग 4 डिग्री सेल्सियस से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि मैदानी जिले देहरादून, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार समेत नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 16 से 19 जनवरी के बीच उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं। उधर, सूखी ठंड का ज्यादा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है।