चमोली में भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे कंचन गंगा, भनेरपानी, नन्दप्रयाग, चटवा पीपल, कमेड़ा सहित तमात जगहों में फिलहाल बन्द चल रहा है। Badrinath highway closed at many places हाईवे के दोनों किनारे वाहनों में लंबी लंबी कतारें लगी हुई है। वही हम बात करें चमोली के कर्णप्रयाग – ग्वालदम हाईवे की तो यहां लोल्टी ,और नासिर बाजार में मलवा आने के कारण बन्द है। प्रशासन के द्वारा मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू करने का किया जा रहा है।