उत्तराखंड में बारिश का कहर! इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघ, रहे सतर्क

Share

उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है एक दो नहीं बल्कि कई जिलों में झीलें बनने या बड़े भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं। पहाड़ों पर जहां बादलों की गरज और बिजली की चमक लोगों को सतर्क कर रही है, वहीं मैदानों में भी मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में अगले 4 दिन तक बारिश होने का अनुमान जताया है। शुक्रवार 29 अगस्त को कुमाऊं मंडल के जिलों में बारिश की सभावना व्यक्त की है। इसमें बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में 29 अगस्त को कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। जबिक मैदानी जिलों में भी बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर आने की संभावना जताई गई है। 30 और 31 अगस्त को उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।