उत्तराखंड में जारी रहेगा बारिश का कहर! गढ़वाल मंडल के दो और कुमाऊं मंडल के चार जिलों में अलर्ट

Share

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है कई जिलों में बारिश का दौर जारी है, और लगातार बारिश होने से नदी नालों का जल स्तर बढ़ा है। साथ ही कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं। Uttarakhand Weather Today 9 july वहीं देहरादून मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार को उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज और चमक के साथ बारिश होगी। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी। कुमाऊं मंडल से शेष दो जिलों में भी बारिश का अनुमान है लेकिन यहां अनेक स्थानों पर ही बारिश होगी। जबकि अन्य जिलों में गर्जन के साथ तेज बिजली चमकने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश से राहत मिलेगी। जबकि पर्वतीय इलाकों में भी बारिश की रफ्तार में कमी आएगी। राज्य में बारिश और भूस्खलन की वजह से 154 सड़के बंद हैं, इनमें से 30 सड़कें खोली जा चुकी हैं। जबकि अन्य 124 को खोलने का काम युद्धस्तर पर जारी है। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून के दौरान सभी अपने-अपने फोन एवं मोबाइल अवश्य उठाएं, ताकि मार्ग बंद होने की सही जानकारी लोगों को समय से प्राप्त हो सके।