उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। पहाड़ी और मैदानी इलाके इन दिनों बरसात की मार झेल रहे हैं। बारिश अब सिर्फ ठंडक नहीं, बल्कि भूस्खलन, सड़कों की बंदी, बिजली गिरने और जनजीवन को प्रभावित करने वाली आपदा का रूप ले चुकी है। Uttarakhand Weather News Today मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में इस पहाड़ी राज्य में बहुत भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। खासतौर से देहरादून और बागेश्वर जिले में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ तेज दौर की बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। जबकि पहाड़ी जिलों में कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश का दौर शुरू हो सकता है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे, हल्की से मध्यम बारिश गरज और चमक के साथ हो सकती है। वहीं बीते दिनों प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए 1 से लेकर 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय और प्राइवेट स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया था। बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भारी बारिश से पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिससे चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है।