उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग का अलर्ट

Share

उत्तराखंड के कई जिलों में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी चमकने के आसार भी हैं। Uttarakhand Weather Today 21 August मौसम विभाग ने 23 से 25 अगस्त के बीच भूस्खलन और बाढ़ के खतरे की भी आशंका जताई है। लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। बीते बुधवार को मौसम ने थोड़ी राहत दी थी। राज्य के ज्यादातर जिलों में सुबह-सुबह घने बादल जरूर छाए, लेकिन धीरे-धीरे दोपहर तक आसमान साफ हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि यहां थंडरस्टॉर्म, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने के आसार बने हुए हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकले और खुले स्थानों पर खड़े होने से बचें। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। देहरादून का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।