Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम ने जिस तरह करवट बदली है, उसके बाद राज्य भर में इसका असर तापमान पर दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि अगले 3 दिनों तक इसी तरह मौसम लोगों की मुश्किलें बढ़ाता रहेगा। मौसम विभाग ने राज्य भर में गर्जना के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के निचले इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया, जबकि ऊंचे स्थानों पर मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना भी जताई है। कई शहरों में पारा आठ से 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। जबकि, देहरादून समेत कई स्थानों पर वर्षा ने नया रिकार्ड स्थापित किया है। ओलावृष्टि के कारण खड़ी फसलों और आम-लीची की बौर को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
लंबे समय से शुष्क रहने के बाद उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। बीते तीन दिनों से रुक-रुककर वर्षा-ओलावृष्टि हो रही है। साथ ही चोटियों पर हिमपात भी हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की अति सक्रियता के कारण अचानक बदले मौसम से प्रदेश में ठंड लौट आई है। कई इलाकों में 24 घंटे के भीतर हुई वर्षा ने कई सालों के रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। चमोली जिले में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली, गोरसों बुग्याल में हल्की बर्फबारी हुई। बर्फबारी और वर्षा ने आपदा प्रभावितों सहित यात्रा तैयारियों व बदरीनाथ महायोजना के कार्य में खलल डाल दिया है। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ में पिछले दो दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे इसका असर पुनर्निर्माण कार्यों पर भी पड़ा है। उधर, कुमाऊं में शुक्रवार से ही रुक-रुककर वर्षा का दौर जारी है। वर्षा से एक बार फिर पहाड़ में ठंडक लौट आई है।