उत्तराखंड में आगामी कई दिन यूं ही झमाझम बारिश वाले रहेंगे। जाहिर है कि यह स्थिति खास तौर पर प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए बेहद मुश्किल भरी होने जा रही है। Heavy Rain Alert In Uttarakhand बड़ी बात यह है कि अगले 24 घंटे के लिए पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान विभाग ने 2 सितंबर, मंगलवार के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है और कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने के साथ कुछ स्थानों में भारी से भारी बारिश व गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है।
सोमवार को भी पहाड़ से लेकर मैदान तक कई दौर की बारिश देखने को मिली। वहीं, देहरादून और हरिद्वार को छोड़कर गढ़वाल और कुमाऊं के अन्य सभी जिलों में आज स्कूल बंद रखे गए हैं। चमोली जिले में सोमवार को देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी, रुद्रनाथ की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। सोमवार को जिले के निचले क्षेत्रों में भी मौसम ठंडक भरा रहा। प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से नदिया उफान पर पहुंच गई हैं। उत्तरकाशी में स्यानचट्टी पुल पर यमुना नदी का पानी आ गया है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।