बारिश बनी आफत GMVN को 2 करोड़ का नुकसान, गेस्ट हाउस बंद!

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश और आपदा ने हर क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। वहीँ इस प्राकृतिक आपदा गढ़वाल मंडल विकास निगम भी अछूता नहीं रहा। GMVN suffered a loss of Rs 2 crore निगम के कई गेस्ट हाउसों को गंभीर क्षति पहुंची है, जिसके चलते उन्हें अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि उत्तरकाशी के श्यानाचट्टी और हर्षिल गेस्ट हाउस आपदा की चपेट में आकर पूरी तरह बंद हो गए हैं, इनके भवनों को भी काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, पौड़ी और टिहरी जिलों में निगम के कुछ अन्य गेस्ट हाउसों को भी क्षति हुई है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, जीएमवीएन को अब तक 2 करोड़ रुपये से अधिक का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है। सड़कों के बंद होने और गेस्ट हाउसों के बंद रहने से बुकिंग रद्द होने के साथ-साथ नई बुकिंग भी नहीं मिल रही, जिससे निगम को लाखों रुपये का अतिरिक्त वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है।