IIT रुड़की में राजस्थान के छात्र की परिस्थितियों हालात में मौत, फंदे से लटका मिला शव

आईआईटी रुड़की के छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। छात्र का शव छत के पंखे पर फंदे पर लटका मिला है।

Share

रुड़की आईआईटी में राजस्थान के छात्र ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। छात्र का शव कमरे के अंदर मिला है। IIT Roorkee Student Commits Suicide सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस छात्र की मौत के कारणों का पता लगा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, हनुमान गलवा (19) पुत्र जगमाल राम निवासी भटनोखा, जिला नागौर राजस्थान, आईआईटी रुड़की में बीएस एमएस ( मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस) पांचवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। वह आईआईटी परिसर के जवाहर भवन के कक्ष संख्या बीएफ 12 में रह रहा था। बताया गया है कि उसके साथ एक रूम पार्टनर भी था। लेकिन घटना के समय छुट्टी पर अपने घर गया हुआ था।

बुधवार को जब छात्र कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके बराबर के कमरे में रहने वाले छात्रों ने इसकी जानकारी आईआईटी के सुरक्षा कर्मियों को दी। जिसके बाद सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो कमरा अंदर से बंद मिला। वहीं आवाज लगाने पर भी कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं आया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर गए। जहां छात्र का शव पंखे पर फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की सूचना मृत के परिजनों को भी दी। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।