Rishikesh News: मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में नीम बीच पर नहाने के दौरान दो पर्यटक गंगा में बह गए। एक पर्यटक को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया है। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने गंगा में बहे पर्यटक की तलाश में सर्च ऑपरेशन कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों पर्यटक अपने साथियों के साथ तपोवन में घूमने के लिए आए थे। मुनि की रेती थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि तपोवन नीम बीच तट पर नहाने के दौरान दो पर्यटक गंगा में बह गए हैं। एक पर्यटक को मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवान ने रेस्क्यू कर बचा लिया है, जबकि दूसरे पर्यटक का गंगा की लहरों में कुछ पता नहीं चला है।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम ढालवाला से नीम बीच पहुंची। तत्काल एसडीआरएफ ने गंगा में बहे पर्यटक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि राजस्थान के जयपुर के बेनार गांव निवासी केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक हरीश कुमार मीणा (34) पुत्र रतनलाल मीणा अपने 14 सदस्यीय दल के साथ ऋषिकेश आए थे। वह राफ्टिंग के लिए शिवपुरी निकल गए। ब्रह्मपुरी में राफ्ट पर सवार हो सभी गंगा में उतर गए। हरीश तीसरी बार नदी में उतरे तो बाहर नहीं निकले। उनका लाइफ जैकेट और हेलमेट नदी में ऊपर आ गया। बताया कि जैकेट की क्लिप नहीं खुली थी। ऐसे में संभावना है कि वह जैैकेट के बीच से बाहर निकल गए। हरीश के भाई सुरेंद्र मीणा कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर हैं। वर्तमान में इनकी तैनाती पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार के डीएम हैं।