उत्तराखंड: हाईकोर्ट के आदेश के बाद PCCF का चार्ज लेने पहुंचे राजीव भरतरी, वन मुख्यालय में बढ़ी हलचल

Share

IFS Rajeev Bhartari: हाई कोर्ट ने तीन बार कैट के आदेश होने के बाद सीनियर आइएफएस अधिकारी राजीव भरतरी को पीसीसीएफ का चार्ज नहीं दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ सरकार को तत्काल भरतरी को पीसीसीएफ हेड ऑफ डिपार्टमेंट का चार्ज देने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज सुबह आज वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) के पद पर चार्ज लेने वन मुख्यालय पहुंच गए हैं। इसके बाद से ही मुख्यालय मे हलचल मची हुई है।

खास बात यह है कि राजीव भरतरी भी वन मुख्यालय में पहुंच चुके हैं और आदेश का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन फिलहाल शासन इस पर आदेश नहीं कर पाया है। सूत्र बता रहे हैं कि सरकार इस मामले में हाईकोर्ट के निर्देश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकती है। हालांकि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करवाने के लिए सरकार बाध्यकारी है। सुबह 10 बजे राजीव भरतरी वन मुख्यालय में पहुंच गए थे और उसके बाद से ही वह अपने कार्यभार संभालने के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। सरकारी छुट्टी होने के कारण वन मुख्यालय में कम कर्मचारी हैं। लेकिन कोर्ट के आदेशों के चलते राजीव भरतरी वन मुख्यालय में अपना चार्ज लेने के लिए पहुंचे हैं।