देहरादून: आय से अधिक संपत्ति मामले में में फंसे रिटायर आईएएस रामविलास यादव को रिमांड पर लेते हुए विजिलेंस की टीम ने 4 घंटे से अधिक पूछताछ की। रामविलास यादव से सुबह 11:30 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पूछताछ हुई। विजिलेंस ने 100 से ज्यादा सवाल किए, पर उन्होंने किसी का भी उत्तर नहीं दिया। चूंकि, यादव पहले अपनी पत्नी का नाम ले चुके हैं, तो विजिलेंस ने उन्हें भी हाजिर होने का नोटिस दिया था, लेकिन कोई हाजिर नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान रामविलास यादव से फिर से वही सवाल पूछे गए, जिनके जवाब से विजिलेंस संतुष्ट नहीं थी। पूछताछ में यादव तरह-तरह के बहाने बनाकर आय से अधिक संपत्ति जांच दस्तावेजों को लेकर कोई सफाई नहीं दे पाए। विजिलेंस अधिकारियों के सवाल का गोलमाल जवाब दिया तो कुछ सवालों में उन्होंने कहा इस बारे में उन्हें कुछ याद नहीं है। विजिलेंस ने यादव, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने पूछताछ की योजना बनाई थी। इसके लिए पत्नी और बच्चों को बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आए। अब आज 6 जुलाई को रामविलास यादव को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
विजिलेंस के सूत्रों के मुताबिक, यादव के परिजन बार-बार बुलाने पर भी नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए जल्द ही विजिलेंस कोर्ट में प्रार्थनापत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है। ताकि, उन्हें कानूनी नोटिस भेजा जाए या फिर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। पूछताछ खत्म होने के बाद विजिलेंस ने फिर से यादव का मेडिकल करवाया और जेल में दाखिला कराया। बता दें कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में 522 गुना अधिक संपत्ति को लेकर उत्तराखंड की विजिलेंस रामविलास यादव के खिलाफ जांच कर रही है। 23 जून 2022 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।