धनगढ़ी नाले के उफान से रामनगर-काशीपुर हाईवे ठप Rudraprayag | Uttarakhand News

Spread the love

पहाड़ और मैदान को जोड़ने वाली जीवनरेखा कही जाने वाली रामनगर काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 309 ठप पड़ा है। रामनगर के पास बहने वाले धनगढ़ी नाले ने मूसलाधार बारिश के चलते खतरनाक रूप ले लिया जिसके उफान में पूरा हाईवे समा गया। Ramnagar Kashipur National Highway हालात इतने बिगड़े कि पुलिस और प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए रास्ते पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया। तेज बहाव और पानी के बढ़ते स्तर ने सड़क को डुबो दिया जिससे सैकड़ों वाहन रामनगर, काशीपुर और आसपास के इलाकों में जगह-जगह फंस गए। यात्रियों और स्थानीय लोगों को घंटों की मशक्कत के बाद वैकल्पिक मार्ग तलाशने पड़े, जबकि कई ऐसे इलाके भी हैं जिनके पास कोई और रास्ता ही नहीं है। लोगों की बेबसी का आलम यह है कि हाईवे बंद होने से न सिर्फ तराई बल्कि कुमाऊं और गढ़वाल के कई जिलों का संपर्क कट गया।

बरसाती नालों की मार हर साल इस इलाके में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार धनगढ़ी नाले का जलस्तर इतना तेजी से बढ़ा कि सड़क पूरी तरह डूब गई। वाहन चालकों की लंबी कतारें कई किलोमीटर तक लग गईं। परेशान यात्रियों का कहना है कि हर साल बरसात में यही समस्या होती है, लेकिन स्थायी समाधान आज तक नहीं हो पाया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में हालात कब सामान्य होंगे कहना मुश्किल है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग अनावश्यक रूप से इस मार्ग पर सफर न करें और मौसम साफ होने का इंतजार करें। लगातार बारिश से धनगढ़ी नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया है सुरक्षा की दृष्टि से यातायात बंद किया गया है। हमारी टीमें मौके पर तैनात हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे मार्ग को खोल दिया जाएगा।