उत्तराखंड में लगातार मानव और वन्यजीव संघर्ष के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसको रोकने के लिए वन विभाग कई दावे करता है, लेकिन दिनों-दिन घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. रामनगर में कॉर्बेट से सटे वन प्रभाग के कोसी रेंज क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-309 पर स्थित मोहान एवं धनगढ़ी नाले के बीच बाघ ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को अपना निवाला बनाया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने इलाके में गश्त करते हुए जंगल में विक्षिप्त व्यक्ति के शव को खोजने के लिए अभियान चलाया. वहीं काफी खोजबीन के बाद विक्षिप्त व्यक्ति का शव जंगल से बरामद कर लिया है.
वन विभाग ने विक्षिप्त व्यक्ति का शव जंगल से बरामद कर लिया है. बाघ की धमक से लोग खौफजदा हैं. घटना के बाद वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है. डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि यह विक्षिप्त व्यक्ति पिछले कई दिनों से इसी क्षेत्र में घूमता हुआ दिखाई दे रहा था. जिसे कई बार कर्मचारियों द्वारा जंगल में जाने से भी रोका गया. लेकिन बीते देर रात बाघ ने विक्षिप्त व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया. उन्होंने बताया कि विक्षिप्त व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद इलाके में भय का माहौल है.