रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब रिवर हेरिटेज रिसॉर्ट में ठहरे मुरादाबाद के एक टूरिस्ट पर गंभीर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। Minor molested at Ramnagar tourist spot सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ग्रामीणों को आरोपी की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद से आया यह टूरिस्ट रिसॉर्ट से बाहर निकलकर पास की एक दुकान पर सामान लेने गया था। स्थानीय पत्रकारों से मिली जानकारी के मुताबिक, उस पर आरोप है कि उसने सामान लेने के बाद भुगतान नहीं किया और वहीं पास खड़ी नाबालिग लड़कियों को जबरन अपना मोबाइल नंबर देने की कोशिश की। जब परिजनों ने विरोध किया तो उस व्यक्ति ने कथित तौर पर रिवॉल्वर निकालकर दुकानदार और आस-पास मौजूद लोगों को डराने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी। ग्राम प्रधान जगदीश छिम्वाल के हवाले से बताया गया कि आरोपी ने रिवॉल्वर लहराने के बाद रिसॉर्ट की तरफ भागने की कोशिश की। इस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने दोबारा कमर में हाथ डालकर रिवॉल्वर निकालने की कोशिश की, जिसके बाद लोगों ने उसे काबू में लेकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को कोतवाली ले जाया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पर आईपीसी की धारा 172 सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आरोपी को कोतवाली में रखा गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ और रिवॉल्वर लहराने के आरोप की भी विस्तृत जांच की जा रही है। स्थानीय लोग इस घटना से गुस्से में हैं और आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाना जरूरी है ताकि इलाके में शांति बनी रहे।