देहरादून में राशन डीलरों का खाद्य आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन| Uttarakhand News | Dehradun News

Spread the love

देहरादून में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले राशन डीलरों ने खाद्य आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। All India Fair Price Shop Dealers Federation लंबित भुगतान और लाभांश जल्द जारी करने की मांग कर रहे राशन डीलरों ने खाद्य आयुक्त रणवीर सिंह चौहान के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि जनवरी 2025 से 10 महीने का भुगतान लंबित है, जिसे जल्द से जल्द करने की मांग की जा रही है।राज्य खाद्य योजना में लाभांश को राष्ट्रीय खाद्य योजना के बराबर 180 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की जा रही है। डोर स्लेप डिलीवरी में आ रही समस्याओं का समाधान करने की मांग की जा रही है।