आज नैनीताल जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना बाइक राइडर्स की बढ़ सकती है परेशानी

Spread the love

नैनीताल: इस बार ईद के मौके पर बाइक सवारों को हल्द्वानी नैनीताल रोड पर जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने ईद के दौरान हुड़दंग मचाने वालों के कारण यह व्यवस्था लागू की है। इसको लेकर हल्द्वानी नगर निगम में पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। बैठक में नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट भी मौजूद रहे।

एसएसपी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बाइकर्स ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करते हैं। इस वजह से नैनीताल में लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। यहां तक कि बाइकर्स नैनीताल रोड पर फर्राटे भरते हुए बाइक दौड़ातें हैं। ऐसे में हादसा होने का डर बना रहता है। इसको देखते हुए प्रतिबंध लगाया गया है। एसएसपी ने कहा निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।