केदारनाथ में पहुंचे रिकॉर्ड श्रद्धालु, साढ़े 9 लाख तीर्थयात्री कर चुके दर्शन

केदारनाथ धाम यात्रा में अब तक साढ़े 9 लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। पिछले सीजन में अब तक साढ़े 6 लाख यात्री ही बाबा के दर्शन कर पाए थे।

Share

इस साल बाबा केदार के दर्शन के लिए उम्मीद से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा इस साल नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। Kedarnath Char Dham Yatra News अब तक साढ़े 9 लाख तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। पिछले सीजन में अब तक साढ़े 6 लाख यात्री ही बाबा के दर्शन कर पाए थे। बाबा केदार के दर्शनों के लिये भक्त प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। ये बातें पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रुद्रप्रयाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही है। सौरभ बहुगुणा ने आगे कहा, केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा पड़ावों में बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने को लेकर सरकार कटिबद्ध है।

केदारनाथ धाम में मिल रही सुविधाओं से तीर्थयात्री खुश नजर आ रहे हैं। वे यहां से अच्छा संदेश लेकर जा रहे हैं। मंत्री सौरभ ने बताया कि पिछले वर्ष इस समय तक 6.50 लाख के करीब तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे थे। लेकिन इस साल यह आंकड़ा 9.50 लाख के पार हो गया है। उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम के प्रति भक्तों की आस्था बढ़ती जा रही है। गौरीकुंड-केदारनाथ 19 किमी पैदल मार्ग पर शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली सहित अन्य सुविधाएं मिल रही हैं। केदारनाथ पैदल मार्ग पर 11 करोड़ की लागत से चार जगहों पर टिनशेड निर्माण किया गया है। इसके साथ ही अन्य कार्य भी हो रहे हैं।