UKPSC Paper Leak: UKSSSC स्नातक स्तरीय भर्ती पेपर लीक कांड से लेकर नकल माफिया की जकड़ में पाया गया तो धामी सरकार ने भर्ती परीक्षा कराने का बड़ा जिम्मा उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग यानी UKPSC को सौंपा लेकिन अब पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक से लेकर AE/JE परीक्षा पेपर लीक कांड के बाद यह आयोग भी सवालों के घेरे में है। AE/JE पेपर लीक कांड में शुक्रवार को मुकदमा भी दर्ज हो गया है लेकिन इस मामले ने सत्ताधारी दल बीजेपी की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी हैं। UKSSSC पेपर लीक कांड के बाद बीजेपी ने पार्टी नेता हाकम सिंह रावत के नकल गैंग का सरगना निकलने के बाद उसे बाहर का रास्ता दिखाकर किसी तरह पीछा छुड़ाने का प्रयास किया था लेकिन अब UKPSC पेपर लीक कांड में एक और बीजेपी नेता पर मुकदमा दर्ज होने से सत्ताधारी दल असहज हो गया है।

काली कमाई से किसी ने प्लाट खरीदा तो कोई नई कार ले आया। लेकिन, पेशे से राजनीतिज्ञ होने के चलते भाजपा नेता संजय धारीवाल ने इस रकम को राजनीति में निवेश किया और चुनाव लड़कर प्रधान बन बैठा। कुछ सालों की राजनीति में संजय धारीवाल की संगठन में पैठ और फर्श से अर्श पर पहुंचने से हर कोई हैरान था। भाजपा के कई और बड़े नेताओं का करीबी रहा संजय धारीवाल। शुक्रवार को पेपर लीक मामले में धारीवाल के नामजद होने से तमाम सवाल उठ रहे हैं। आम अभ्यर्थियों और आमजन के मन में एक सवाल अभी भी कौंध रहा है कि गैर कानूनी कृत्य से जुटाई गई संपत्ति जब्त करने वाला कानून क्या संजय धारीवाल के चुनाव को लेकर कोई फैसला कर पाएगा। एई और जेई परीक्षा के पेपर लीक मामले में नामजद हुए संजय धारीवाल की गिनती भाजपा में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक गुट में होती है।