Uttarakhand Kendriya Vidyalaya Teacher Recruitment: उत्तराखंड में इन दिनों भर्ती का दौर जारी है। केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन में प्राथमिक शिक्षक, एजुकेशनल काउंसलर, कंप्यूटर प्रशिक्षक, योग प्रशिक्षक, खेलकूद प्रशिक्षक और स्पेशल एजुकेटर की भर्तियां निकली है। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर में पीजीटी (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी), पीजीटी कंप्यूटर, टीजीटी सामाजिक अध्ययन, टीजीटी (गणित, संस्कृत, अंग्रेजी), प्राथमिक शिक्षक पीआरटी, योग प्रशिक्षक, कंप्यूटर प्रशिक्षक नर्स, स्पेशल एजुकेटर की भर्तियां निकली हैं।
दोनों स्कूल में बिना परीक्षा सीधे साक्षात्कार / walk-in-Interview के द्वारा भर्ती की जाएगी। केन्द्रीय विद्यालय लैंसडाउन में 18 से 20 मार्च के बीच भर्ती की जाएगी। 18 से 65 वर्ष के मध्य आयुवर्ग वाले अभ्यर्थी मूल प्रमाणपत्र तथा उनकी सत्यापित छाया प्रति एवं एक पासपोर्ट आकार की फोटो एवं पेन कार्ड नंबर की फोटोकॉपी के साथ पहुंचना होगा। जारी नोटिफिकेशन में दर्शायी गई योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र के साथ निम्नांकित प्रातः 9:00 बजे साक्षात्कार / लिखित परीक्षा हेतु उपस्थित हो सकते हैं साक्षात्कार / walk-in- Interview / लिखित परीक्षा हेतु कोई मार्गव्यय नहीं दिया जाएगा।