Uttarakhand Weather Today: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से 10 जुलाई तक पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले 3 दिनों में उत्तराखंड में सबसे मानसून की बारिश हो सकती है। लिहाजा, जिला प्रशासन अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जरूरत के समय ही घर से बाहर निकले। नदी नालों से दूर रहने के निर्देश भी लोगों को दिये गये हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा में सबसे अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। शनिवार को देहरादून में तड़के से बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग की ओर से आज भी प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग भी एक्टिव हो गया है। आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने हरिद्वार, नैनीताल और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। जिसमें साफ निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बाणगंगा (रायसी) हरिद्वार, धौलीगंगा (कनज्योति) पिथौरागढ़ एवं कोसी (बेतालघाट) और नैनीताल के तमाम नदी नाले उफान पर आ रहे हैं। ऐसे में इन नदी-नालों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से टीमों को तैनात रखें। आपातकालीन परिचालन केंद्र से तमाम जिलाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि सभी आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल अधिकारियों को नदियों के किनारे ड्यूटी पर रहना आवश्यक है। साथ अपने साथ छाता, टॉर्च, हेलमेट और आवश्यक उपकरण जरूर रखें। तटबंध पर रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वह सुरक्षित स्थानों पर जाएं। अगर देर रात नदियों में पानी बढ़ता है उसके लिए भी अलग से व्यवस्था बनाकर रखें।