जोशीमठ संकट: घरों पर लगने लगे लाल निशान, 118 हुई शिफ्ट किए गए परिवारों की संख्या

Share

Joshimath Landslid: जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाओं से पूरा देश चिंतित है. आए दिन भू-धंसाव की डरा देने वाली घटनाएं और तस्वीरें सामने आ रही हैं. उधर, घर छोड़ने वाले लोगों की आंखों में भरे आंसू उनका दर्द बयां कर रहे हैं। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने असुरक्षित घरों की पहचान शुरू कर दी है टीमें जोशीमठ में भूस्खलन की घटनाओं में क्षतिग्रस्त हुए घरों पर अब रेड क्रॉस मार्क लगाकर घर के मालिकों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां अब तक 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं। इनमें 100 से ज्यादा घर ऐसे हैं, जो कभी भी ढह सकते हैं।

अब तक शिफ्ट किए जा चुके परिवारों की संख्या 118 हो गई है। इनमें 68 परिवार प्रशासन ने और 50 परिवार जेपी कंपनी की ओर से शिफ्ट किए गए हैं। वहीं चार वार्डो को असुरक्षित घोषित किया गया। प्रशासन की ओर से भू-धंसाव से प्रभावित 46 परिवारों को 5-5 हजार की धनराशि वितरित की गई। तहसील और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने प्रभावितों को अहेतुक राशि के चेक बांटे। डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि प्रभावितों को यह 2.30 लाख रुपये की धनराशि घरेलू सामान के लिए दी गई है।