चारधाम यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से होगा, जिसमें 30 अप्रैल को ही गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खोले जाएंगे। वहीं 2 मई को केदारनाथ और तो 4 मई को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे। CharDham Yatra 2025 Registration हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक चारधाम यात्रा के लिए कुल रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 19 लाख से अधिक पहुंच चुका है। इनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। अगर किसी कारणवश आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं, तो घबराइए मत, 28 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिससे आप भी बिना किसी परेशानी के चारधाम की पावन यात्रा में शामिल हो सकते हैं।
चारधाम यात्रा के लिए अब तक पंजीकरण का आंकड़ा 20 लाख पार हो गया है। इसमें केदारनाथ के लिए 6.82 लाख, बदरीनाथ के लिए 6.01 लाख, गंगोत्री के लिए 3.55 लाख, यमुनोत्री के लिए 3.24 लाख, हेमकुंड साहिब के 34633 तीर्थयात्री पंजीकरण कर चुके हैं। केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों में सबसे ज्यादा उत्साह है। केदारनाथ धाम के कपाट दो मई और बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुल रहे हैं। दोनों धामों की मई माह में यात्रा करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट फुल हो चुके हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।