कोच नरेंद्र शाह पर रेखा आर्य बोलीं- ऐसे लोगों से खराब होता है पूरा सिस्टम, पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान आज

Share

पिछले दिनों क्रिकेट कोच नरेंद्र लाल शाह की किशोरी के साथ मोबाइल पर अश्लील बातें वायरल हो रही थी ऑडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट कोच ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसके बाद कोच को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कोच को वेंटिलेटर पर रखा गया था। अस्पताल में भी कोच नरेंद्र शाह चालाकी से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस टीम शनिवार को जब बयान लेने पहुंची तो शाह ने नींद का बहाना बना दिया। इसके चलते पुलिस पूछताछ नहीं कर पाई। जबकि, उसकी हालत दो दिन से सामान्य है और जांच रिपोर्ट भी ठीक आई हैं। ऐसे में अब शाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पुलिस कभी भी शाह को गिरफ्तार कर सकती है। इसी क्रम में अब सोमवार को पीड़िता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे। प्रशिक्षु खिलाड़ियों से अश्लील हरकतें करने के आरोपों से घिरा कोच नरेंद्र शाह दून अस्पताल में भर्ती है। शाह के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज है। अस्पताल में उसकी निगरानी के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सीओ अनिल कुमार जोशी का कहना है कि शाह मुकदमे की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा सकती है। पीड़िता के सोमवार यानी आज मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराए जाएंगे।

वहीं इस मामले पर उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने भी अपनी कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा इस तरह के मामलों को सरकार भी गंभीरता से ले रही है। क्योंकि सरकार द्वारा लगातार अथक प्रयासों से प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है, लेकिन नरेंद्र शाह जैसे लोग अपने एक कुकृत्य से पूरे सिस्टम को खराब कर देते हैं। आर्य ने कहा एक कोच द्वारा अपने ही नाबालिग बच्ची से इस तरह से अमर्यादित बातचीत करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका संज्ञान तत्काल ही बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने भी लिया है। यही वजह है कि संबंधित आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मंत्री ने कहा इस तरह का कार्य करने वाले लोगों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।