LPG Price Reduced: बढ़ती मंहगाई के बीच एक अच्छी खबर आई है। नए महीने की शुरुआत के साथ ही गैस वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। आज सोमवार, 1 अगस्त, 2022 को एलपीजी सिलेंडरों के दाम घटा दिए गए हैं। इसके बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 36 रुपये सस्ते हुए हैं। अब आज से राजधानी दिल्ली में एक 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,976 रुपये हो जाएगी। नए रेट आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुके हैं।
यह कटौती दिल्ली से पटना, जयपुर से दिसपुर, लद्दाख से कन्याकुमारी तक हुई है। एलपीजी सिलेंडर के रेट में मिली आज राहत कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले को मिली है। आज से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेडर 2012.50 रुपये की जगह 1976.50 रुपये में मिलेगा। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 2132.00 रुपये के बजाय 2095.50 रुपये हो गई है। जबकि मुंबई में 19kg का कमर्शियल सिलेंडर खरीदने के लिए अब 1936.50 रुपये चुकाने होंगे और चेन्नई में इसकी कीमत 2141 रुपये हो गई है। जबकि कोलकाता में आज आपको 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए 2095 रुपये खर्च करने होंगे। इससे पहले यह कीमत 2132 रुपये थी।
जहां एक तरफ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है, वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश भर में 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत स्थिर बनी हुई हैं। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम देखें तो ये 1000 रुपये के पार बने हुए हैं। दिल्ली में ये 1053 रुपये, मुंबई में 1053 रुपये , कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये का मिल रहा है और इसके दामों पर कोई राहत नहीं मिली है।