देहरादून: शुक्रवार को देर रात बादलों ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जमकर कहर बरपाया। देर रात से देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है जो कहर बनकर टूट रहा है। देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्क्यू किया गया। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी खुद सरखेत पहुंचे जहाँ आपदा प्रभावित इलाकों का मंत्री ने दौरा किया मंत्री ने जज्बा दिखाते हुए ऐसे इलाकों से सरखेत पहुंचे जहाँ सड़क ही नहीं थी वही सीएम का हेलीकाप्टर बुलाकर मंत्री खुद आपदा प्रभावित क़ो लेकर देहरादून हॉस्पिटल पहुंच गए।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी से आग्रह कर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की। हेलीकॉप्टर के द्वारा दिनेश कैंथुरा जी, उनकी माता सोंधी देवी जी और उनकी पत्नी सुनीता जी को देहरादून के मैक्स अस्पताल भिजवाया ताकि उन्हें त्वरित एवं उचित उपचार मिल सके। pic.twitter.com/QxfCJuksO0
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) August 20, 2022
प्रदेश के कृषि एवम ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बीती रात्रि देहरादून के सरखेत (मालदेवता) में बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करने आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुँचे।गौरतलब है कि सरखेत (मालदेवता) में बादल फटने के कारण अत्यधिक नुक़सान हुआ है। रायपुर क्षेत्र में बादल फटने के बाद स्थानीय नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही रायपुर से थानों मार्ग में जो सॉन्ग नदी पर पुल बना था वह भी टूट गया है। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार प्रातः 6.45 मिनट पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी घटना स्थल पहुंचे। अधिकारियों के साथ मंत्री जोशी ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह आज पूरा दिन आपदा प्रभावित इलाके में रहकर व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।