Gaurikund landslide: हादसे के एक महीने बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, 13 लापता लोगों की हो रही तलाश

Spread the love

Rudrpryag News: बीते तीन अगस्त को केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में भीषण आपदा आई थी। इस आपदा में पहाड़ी टूटने के कारण तीन दुकानें ध्वस्त हो गई थी। साथ ही इस लापता में 23 लोग लापता हो गये। जिनमें से मारे गये 10 लोगों के शव मंदाकिनी नदी से बरामद हो चुके हैं। गौरीकुंड हादसे में अभी भी 13 लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। हादसे में लापता लोगों की तलाश के लिए अभी भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सर्च अभियान जारी है। मंदाकिनी नदी का जल प्रवाह अभी भी तेज है। नंदन सिंह रजवार ने बताया अभियान के पहले दिन 3 शव बरामद किए गए। सातवें दिन दो शव बरामद किए गए। इसके बाद रेस्क्यू अभियान के नौवें दिन दो शव और बरामद किए गए। 12वें दिन भी एक शव बरामद किया है। इसके बाद फिर दो और शव बरामद हुए। उसके बाद से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया गौरीकुंड हादसे में अभी तक 10 शव मिल चुके हैं। 13 अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।