उत्तराखंड में IAS-PCS अधिकारियों के विभागों में फेरबदल, बंशीधर तिवारी बनाए गए DG सूचना, देखिए लिस्ट

Share

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 13 IAS और कई PCS अधिकारियों के अधिकारियो के विभागों मे फेरबदल किए हैं। सरकार ने बंशीधर तिवारी को DG सूचना बनाया है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व का कार्यभार वापस लिया गया है। इसके अलावा आईएएस शैलेश बगौली से सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई। सचिव कृषि और कृषक विभाग की जिम्मेदारी आईएएस बीवीआरसी पुरुषोतम को दी गई है। आईएएस सचिन कुर्वे को राजस्व विभाग की सचिव बनाया गया है। हालांकि इनसे भी खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले के आयुक्त की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया।

किस आईएएस को क्या नई जिम्मेदारी मिली

  • अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से राजस्व विभाग हटाया गया
  • सचिव शैलेश बगोली से कृषि एवं शिक्षक कल्याण विभाग हटाया गया
  • सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम को दी गई कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेदारी
  • सचिव सचिन कुर्वे से खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग हटाया गया. राजस्व विभाग की दी गई जिम्मेदारी
  • आईएएस बृजेश संत को वीसी एमडीडीए से हटाया गया. खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की नई जिम्मेदारी मिली
  • IAS दीपेंद्र कुमार चौधरी से प्रभारी सचिव राजस्व की जिमेदारी हटाई गई. प्रभारी सचिव शहरी विकास की दी गयी जिम्मेदारी
  • IAS सोनिका को देहरादून जिला अधिकारी के साथ साथ वीसी एमडीडीए की जिम्मेदारी दी गयी
  • IAS रणवीर चौहान से अपर सचिव सूचना, महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी हटाई गई
  • IAS सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन एवं परियोजना की जिम्मेदारी दी गयी
  • IAS कमेंद्र सिंह से सचिव लोक सेवा आयोग की जिमेदारी हटाई गई. अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, समाज कल्याण की जिमेदारी दी गयी
  • IAS डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट से सचिव मानवाधिकार आयोग की जिम्मेदारी हटाई गई. अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की दी गई जिम्मेदारी
  • IAS बंशीधर तिवारी को डीजी सूचना और अपर सचिव सूचना की दी गयी जिमेदारी
  • IAS आनंद श्रीवास्तव को परियोजना प्रबंधन और UEAP से हटाया गया