प्रिय, आदरणीय मुख्यमंत्री धामी बोल रहे सफेद झूठ! हमलावर हरीश रावत ये क्या बोल गए

Spread the love

Uttarakhand Poltics: एक समय मौके बेमौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफों के पुल बांधने से नहीं हिचक रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आजकल अपने “अनुज” से “आहत” नजर आ रहे हैं! अगर ऐसा नहीं होता तो भला वे सीधे सीधे युवा मुख्यमंत्री को झूठ, सफेद झूठ बोलने वाला क्यों करार देते! दरअसल हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद उत्तराखंड की सियासत में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कांग्रेस “मुस्लिम यूनिवर्सिटी” प्रकरण के चलते साल के शुरू में कांग्रेस बीजेपी के हाथों शिकस्त खा बैठी।

मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रकरण को लेकर हरीश रावत अपने तरीके से पक्ष रख रहे हैं और बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। अब हरदा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कांग्रेस के सत्ता में आने पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने संबंधी रावत के वादे वाले बयान को सफेद झूठ करार दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि यह सरासर झूठ है और भाजपा को बार बार चुनौती देने के बावजूद वे ऐसा बयान देने संबंधी साक्ष्य सार्वजनिक नहीं कर पाई है।

हरीश रावत ने दो दिन पहले आजतक एजेंडा मंच से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में 2014-15 से भर्ती घोटाले होने वाले बयान पर भी पलटवार किया है। रावत ने दावा किया है कि 2016 में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद हमने आयोग के चेयरमैन को हटाया और एसआईटी बनाई। हरीश रावत ने बीजेपी के नेता रहे हाकम सिंह रावत के UKSSSC पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड निकलने के बहाने सत्ताधारी दल को आईना दिखाने की कोशिश की है। रावत ने कहा,”यदि मुख्यमंत्री जी आप हम पर कीचड़ उछाल रहे हैं तो जरा यह जो इतना बड़ा सना हुआ गंदा कीचड़ आपके भाजपा की कमीज पर लगा हुआ है, तो जरा उसकी सफाई तो दे दीजिये।”