UKPSC: पटवारी और लेखपाल की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, 44 अभ्यर्थियों पर लगाया प्रतिबंध

Share

UKPSC Patwari Lekhpal Recruitment Result Update: उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की भर्ती प्रक्रिया एक कदम आगे बढ़ गई है। लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती में हुई लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की सूची गुरुवार को जारी कर दी है। जारी की गई सूची के अभ्यर्थियों की अब शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। जिसके बाद अंतिम मेरिट सूची जारी होगी। इसके साथ ही पहले इस परीक्षा में पेपर लीक करने के 44 आरोपियों पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। अभिलेख सत्यापन और शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा का तिथिवार कार्यक्रम आयोग अलग से जारी करेगा। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

आयोग की तरफ से अभिलेखों का सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षण 24 अप्रैल 2023 से 5 मई 2023 के बीच किया जाएगा। हालांकि अगली परीक्षा को लेकर 7 अप्रैल 2023 को आयोग की वेबसाइट पर जानकारी साझा की जाएगी। पटवारी भर्ती परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा के बाद अल्मोड़ा से 153, बागेश्वर से 54, चमोली में 79, पौड़ी गढ़वाल में 238, पिथौरागढ़ जिले से 118, रुद्रप्रयाग जिले में 40, टिहरी जिले से 135, उत्तरकाशी जिले से 185 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इसी तरह लेखपाल पद के लिए हरिद्वार में 159, उधम सिंह नगर जिले में 171 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। पटवारी और लेखपाल के लिए देहरादून जिले में 195 चंपावत में 82 और नैनीताल जिले में 172 अभ्यर्थियों के नाम चयनित किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि 12 फरवरी को आयोजित पटवारी-लेखपाल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया। आयोग ने पटवारी-लेखपाल परीक्षा में नकल करने वाले 44 अभ्यर्थियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था। बैठक में अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदनों पर विचार किया गया। संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने के चलते आयोग ने सभी 44 अभ्यर्थियों को आयोग की आगामी परीक्षाओं से 05 वर्ष के लिए प्रतिवारित(डिबार) करने का निर्णय लिया है। इससे पहले उत्तराखंड जेई परीक्षा में नकल करने वाले 61 अभ्यर्थियों पर आयोग पांच साल का प्रतिबंध लगा चुका है। 105 अभ्यर्थी अगले 05 वर्षों तक आयोग की किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।