Patwari paper leak: पटवारी भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में एसआईटी ने रिटायर शिक्षक को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने रिटायर शिक्षक को हरिद्वार से दबोचा है। एसआईटी ने आरोपी अभय राम के कब्जे से 2 लाख की नगदी भी बरामद की है। आरोपी आधा दर्जन से अधिक अभ्यार्थियों को मोटी रकम तय कर रिजॉर्ट तक लाया था। आरोपी को देहरादून स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसपी क्राइम एवं एसआईटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि पिछले साल शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए आरोपी अभयराम की अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से राजपाल और संजीव दुबे से मुलाकात हुई। जिसके बाद उसने दोनों के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते 8 जनवरी को राजस्व उपनिरीक्षक, लेखपाल/पटवारी परीक्षा आयोजित कराई थी। जो कि लीक हुआ है। जिसपर एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़कर हरिद्वार कनखल थाने में मुकदमा दर्ज किया है। आयोग के अति गोपन विभाग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी हैंं। जिन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पेपर लीक कराया था। आयोग ने परीक्षा को रद्द करते हुए 12 फरवरी को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है। एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध में थाना कनखल में पंजीकृत मुकदमें की जांच कर रही है। इस बीच टीम ने आरोपी अभयराम को कल गिरफ्तार किया है।