Ankita केस में खुलासा, अब डर रही उर्मिला सनावर! | Ankita Bhandari Case | Uttarakhand News

Spread the love

तीन बार हमारी रजाई किसी ने खींची’ ये शब्द हैं अभिनेत्री उर्मिला सनावर के, जिनका कहना है कि अंकिता भंडारी केस में बड़े खुलासों के बाद अब उनकी ज़िंदगी डर के साये में है। सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या है, जिससे दिल्ली से देहरादून तक हलचल मचाने वाली उर्मिला आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं? क्या ये महज़ संयोग है या किसी दबाव की आहट? जी हां दोस्तो उत्तराखंड में अंकिता भंडारी कांड पर एक नए खुलासे के साथ राजनीतिक भूचाल लाने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर बीमार हो गई है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह खुउद को डर के साये में जीने की बात कहती नजर आ रही है। दरअसल, अंकिता भंडारी कांड में कथित वीआईपी का नाम लेकर सनसनी मचाने वाली उर्मिला के फोन की जांच होनी है। इसके लिए उन्हें अपना फोन पुलिस के पास जमा कराना है। हालांकि, इससे पहले वह बीमार हो गई। सोमवार रात से बीमार होने के कारण होटल के कमरे में ही उन्होंने अपना इलाज कराया। अब उनके वायरल वीडियो की चर्चा हो रही है। दोस्तो अंकिता भंडारी केस का मुद्दा गरमाने के बाद प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे। विपक्षी दल इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने लगा। अंकिता के माता-पिता ने भी कथित वीआईपी का नाम सामने लाने और कार्रवाई के दायरे में लाए जोन के लिए इस एंगल पर सीबीआई जांच की मांग की। मामले में जनभावना को आधार बनाते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी। वहीं, वायरल ऑडियो की जांच के भी तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। मामले में सुरेश राठौर और उर्मिला से पूछताछ चल रही है। वायरल वीडियो में क्या है? वो ये कि एक्ट्रेस उर्मिला सनावर का एक 12 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह डर के साए में जीने की बात करती दिख रही है। वीडियो में वह कहती सुनाई देती हैं कि पता नहीं भैया, यह वीडियो हम क्यों बना रहे हैं? लेकिन, हमें बहुत डर लग रहा है। तीन बार हमारी रजाई कोई खींच चुका है। अब हमें नींद नहीं आ रही, जबकि हमारे कमरे में कोई नहीं हैं। वैसे हमें नींद आती है। उनका यह वीडियो होटल के कमरे में बनाया हुआ लग रहा है। दोस्तो यहां बता दूं कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सोशल मीडिया पर हड़कंप मचाने वाली उर्मिला सनावर सोमवार रात बीमार हो गईं। मंगलवार को उर्मिला ने खुद सोशल मीडिया पर होटल के कमरे में इलाज की फोटो शेयर की। दरअसल, सोशल मीडिया पर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर से बातचीत के कथित ऑडियो वायरल करने के मामले में उर्मिला के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार जिले में केस दर्ज कराए गए हैं। इनमें वॉयरल ऑडियो की जांच के लिए हरिद्वार में एसआईटी ने उर्मिला से उनका फोन फॉरंसिक जांच के लिए मांगा है। अब आगे देखिए दोस्तो एसआईटी ने उर्मिला से फोन इसलिए मांगा है कि यह पता लगाया जा सके, उसमें की गई रिकार्डिंग से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई है या नहीं। उर्मिला को मंगलवार को हरिद्वार में एसआईटी को अपना फोन जमा करने के लिए जाना था। इस बीच सोमवार रात उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपने बीमार होने की जानकारी दी। उन्होंने साफ किया कि बीमारी के कारण हरिद्वार अपना फोन जमा नहीं कराने नहीं जा पाई, तो फिलहाल अंकिता भंडारी केस से जुड़े इस नए एंगल ने सियासत से लेकर जांच एजेंसियों तक हलचल तेज कर दी है। एक तरफ वायरल ऑडियो और कथित वीआईपी का सवाल है, तो दूसरी तरफ डर और बीमारी के बीच घिरी एक्ट्रेस उर्मिला सनावर। अब सबकी निगाहें एसआईटी की जांच पर टिकी हैं—फोन की फॉरेंसिक जांच क्या सच सामने लाएगी और उर्मिला कब जांच में शामिल होंगी?